घोड़ी

घोड़ी के अर्थ :

घोड़ी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घोड़े की मादा, दे. 'घोड़िया', बंदूक आदि से गोली छोड़ने का पेंच या खटका; (देश) चींटी जैसा गाढ़े लाल रंग का बरसाती कीड़ा

घोड़ी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a mare
  • high wooden stand

घोड़ी के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोडे की मादा
  • पायों पर खडी काठ की लबी पटरी जो पानी के घडे रखने, गोटे पट्टे की बुनाई में तार कसने, सेंवई पूरने, सेव बनाने आदि बहुत से कामों में आती है , पाटा
  • दूर दूर रखे हुए दो जोडे बाँसों के बीच में बंधी हुई डोरी या अलगनी जिसपर धोबी कपडे सुखाते हैं
  • विवाह की वह रीति जिसमें दूल्हा घोडी पर चढकर दुलहिन के घर जाता है
  • वे गीत जो विवाह में वरपक्ष की ओर से गाए जाते है
  • खेल में वह लडका जिसकी पीठ पर दूसरे लडके सवार होते हैं
  • जुलाहों का एक औजार जिसमें दोहरे पायों के बीच में एक डंडा लगा रहता है

    विशेष
    . कपडा बुनते बुनते जब बहुत थोडा रह जाता है, तब वह झुकने लगता है । उसी को ऊँचा करने के लिये यह काम में लाया जाता है । ८

  • हाथी दाँत आदि का वह छोटा लंबोतरा टुकडा जो तंबूरे, सारंगी, सितार आदि में तूँबे के ऊपर लगा हूआ होता है और जिस पर से होते हूए उसके तार टिके रहते हैं , जवारी
  • एक प्रकार का विवाह गीत

    उदाहरण
    . घोड़ी वर पक्ष में गाया जाता है ।

  • चार पायों पर खड़ी वह आयताकार संरचना जिसके ऊपर समतल पटरा आदि रखा जाता है

    उदाहरण
    . किसान दो घोड़ियों के ऊपर पटरा रखकर उसके ऊपर धान की बोरियाँ रख रहा है ।

  • जुलाहों का एक औजार जिसमें दो पायों के बीच में एक डंडा लगा रहता है

    उदाहरण
    . घोड़ी का उपयोग बुनते समय झुकते हुए कपड़े को ऊपर उठाने के लिए किया जाता है ।

  • मादा घोड़ा

    उदाहरण
    . राजविंदर की शादी में दूल्हा सफ़ेद घोड़ी पर सवार होकर आया था ।

घोड़ी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घोड़ी से संबंधित मुहावरे

घोड़ी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मादा घोड़ा

घोड़ी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े की मादा 2. ब्याह की एक रस्म 3. ब्याह में वरपक्ष की ओर से गाये जाने वाले गीत 4. धोबियों की अलगनी 5. जुलाहों का एक औजार

घोड़ी के गढ़वाली अर्थ

घोड़ि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़ी

Noun, Feminine

  • a mare.

घोड़ी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घाड़े की मादा, पालना, ऊँची तिपाई या चोपाई।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा