gho.nslaa meaning in magahi
घोंसला के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खर-पात से बनाया गया पक्षियों के अंडा सेने का घर, खोता, आशियाना, नीड़
घोंसला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a nest
घोंसला के हिंदी अर्थ
घोँसला
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वृक्ष, पुरानी दीवार के मोखे आदि पर खर-पत्ते, घास-फूस और तिनके आदि से बना हुआ वह स्थान जिसमें पक्षी रहते हैं, चिड़ियों के रहने और अंडे देने का स्थान, नीड़, खोता
उदाहरण
. गौरैया के घोंसले में दो बच्चे चूँ-चूँ कर रहे हैं।
घोंसला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघोंसला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नीड़, खोता
घोंसला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास-फूस से बना पक्षियों का घर, नीड़
घोंसला के ब्रज अर्थ
घौसुवा
संज्ञा, पुल्लिंग
- खोता, नीड़
घोंसला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा