घोंटना

घोंटना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घोंटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • see घोटना

घोंटना के हिंदी अर्थ

घोँटना

सकर्मक क्रिया

  • किसी तरल पदार्थ को घूँट-घूँटकर पीना, पानी या और किसी द्रव पदार्थ को थोड़ा-थोड़ा करके गले के नीचे उतारना, पीना

    उदाहरण
    . नाम पियाला घोंटि कै कछु और न मोहि चही।

  • गला इस प्रकार दबाना कि दम रुक जाए, गला मरोड़ना

    उदाहरण
    . चोर ने लड़के का गला घोंट दिया।

  • किसी दूसरे का वस्तु लेकर न लौटाना, अनुचित रीति से अधिकार करना, हजम करना, पचाना

    उदाहरण
    . उसने किसानों की ज़मीन घोंट ली।

  • जल की सहायता से या सूखा ही सिल आदि पर बट्टे आदि से रगड़कर महीन करना, घोटना

    उदाहरण
    . वह सिल पर मसाला घोंट रही है।

  • किसी कड़ी वस्तु को किसी दूसरी वस्तु पर इस प्रकार मलना या रगड़ना कि वह चमकीली या चिकनी हो जाए

    उदाहरण
    . तबले पर पूरी डालकर उसे गोल पत्थर से घोंटते है।

  • मुँहज़बानी याद करने के लिए बार-बार कहना या पढ़ना

    उदाहरण
    . बच्चे घोंट-घोंट कर पाठ याद कर रहे हैं।

  • गति देकर एक में मिलाना

    उदाहरण
    . होली के समय भाँग घोंटते हैं।

घोंटना के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाँग आदि खरल या पथलौटी में रगड़कर चिकना करने का नीम आदि का डंडा, भंगोटना
  • रगड़ने या पीसने का औज़ार
  • भाँग आदि पीसने वाला व्यक्ति

घोंटना के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोंटने उपकरण—जेना, सोटा, लोढ़ा आदि

Noun, Masculine

  • grinding rod/pestle

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा