घोर

घोर के अर्थ :

घोर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जो आकार, प्रकार, प्रभाव आदि की दृष्टि से विकराल या भीषण हो, भयंकर, भयानक, डरावना, विकराल
  • सघन, घना, दुर्गम, जैसे—घोर वन
  • कठिन, कडा, कठोर, जैसे—घोर गर्जन, घोर शब्द
  • गहरा, गाढा, जैसे—घोर निद्रा
  • बुरा, अति बुरा, जैसे,—घोर कर्म, घोर पाप
  • बहुत अधिक, बहुत ज्यादा, बहुत भारी

    उदाहरण
    . ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहनवारी ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहती हैं ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शिव का एक नाम
  • विष
  • भय, डर
  • पूज्य भाव
  • जाफरान
  • स्कंद के पारिषदगण की उपाधि

    उदाहरण
    . स्कंद के परिषदगण घोर कहे कए हैं । प्रा॰ भा॰ प्र॰ पृ॰ १०८ ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शब्द, गर्जन, ध्वनि, आवाज

    उदाहरण
    . घिर कर तेरे चारों ओर, करते हैं घन क्या ही घोर । . कहि काकी मन रहत श्रवण सुनि सरस मधुर मुरली की घोर ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'घोडा'

    उदाहरण
    . चोर मोर घोर पानी पीयें बडे भोर । . हस्ति घोर और कापर सबहिं दीन्ह नव साज ।

  • 'घोल'

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कब्र, समाधि

    उदाहरण
    . परयौं हुसेन सुपाच सुनि चिंतिय चित्त इमांन । सजौं घोर हुस्सेन सथ करौं प्रवंस अपांन ।


क्रिया-विशेषण

  • अत्यंत, बहुत, जैसे—घोर निर्दय

घोर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घोर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

घोर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • awful
  • formidable
  • terrible
  • dense, thick
  • deep
  • sharp

घोर के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, घना कठिन दुर्गम, अत्यन्त, गरज

घोर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • बहुत , बड़ा, अधिक

घोर के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • डरावना, भयानक. 2. कठिन, कठोर. 3. भारी. 4. बुरा

घोर के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, भयानक; दुर्गम; 'घोर दाश'-बहुत बुरी दशा

घोर के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • भंयकर, गम्भीर, डरावना; गहरा

Adjective

  • horrible, terrible, dreadful, frightful; deep & dense.

घोर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मट्ठा, छाँछ

घोर के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • भयानक, विकट घना

घोर के ब्रज अर्थ

घोरवा

विशेषण

  • भयंकर , भयानक ; सघना

    उदाहरण
    . चारिहू ओर ते पौन झकोर झकोरनि घोर घटा घहरानी।

  • कठिन ; बहुत आधेक , बहुत भारी

    उदाहरण
    . ऊँचे घोर मंदर के अंदर रहनवारी ।


  • शब्द , ध्वनि , गर्जन

क्रिया-विशेषण

  • अत्यंत , बहुत

सकर्मक क्रिया

  • घोलना

    उदाहरण
    . ओ केसरि घोरत में मेरी फर फर भुज दै दै फरकी ।

घोर के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • मट्ठा, छाछ, बिलोकर मक्खन निकाला हुआ दही; (घोल) द्रव में सना गाढ़ा पदार्थ, घोल

घोर के मैथिली अर्थ

घोर'

विशेषण

  • तीन. तेज, प्रखर
  • उग्र, प्रचण्ड, दारुण
  • विखिन्न, व्याकुल (चित्त)

विशेषण

  • विलयन, मिश्रित द्रव
  • खाट आदिक वान
  • दहीक पान!

Adjective

  • acute, severe.
  • fierce, awful, terrible.
  • amoyed.

Adjective

  • solution.
  • netting (of cot etc.).
  • whey.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा