घोरा

घोरा के अर्थ :

घोरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोल, सत्तू का घोल

घोरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • श्रवण, चित्रा, धनिष्ठा और शतविषा नक्षत्रों में बुध की गति (ज्योतिष)
  • रात्रि, रात

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़ा

    उदाहरण
    . जहिं लख्ख घोरा मअंगा हजारी।

  • खूँटी
  • टोड़ा

घोरा के कन्नौजी अर्थ

  • एक प्रसिद्ध चौपाया जो सवारी आदि के काम आता है, अश्व. 2. बन्दूक, तमंचे का खटका जिसे दबाने से वह दगता है. 3. शतरंज का एक मोहरा

घोरा के ब्रज अर्थ

  • अश्व , घोड़ा

घोरा के मैथिली अर्थ

  • घोरुआ, घोरिकें बनाओल

  • (dish) prepared in liquid form.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा