घोषणा

घोषणा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घोषणा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a declaration, proclamation
  • proclamation

घोषणा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उच्च स्वर से किसी बात की सूचना, ऐलान करना

    उदाहरण
    . श्रमिक नेता के हड़ताल की घोषणा को सुनकर कारख़ाने के मालिक ने उसे सुलह करने के लिए बुलाया।

  • सार्वजनिक रूप से निकला हुआ राजकीय आदेश, राजाज्ञा, सूचना

    उदाहरण
    . सरकार की दसवीं तक की शिक्षा मुफ़्त देने की घोषणा की सबसे प्रशंसा की।

  • राजाज्ञा आदि का प्रचार, मुनादी, डुग्गी
  • गर्जन, ध्वनि, शब्द, आवाज़

घोषणा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घोषणा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुनादी

घोषणा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • डुग्गी द्वारा राजाज्ञा आदि की सार्वजनिक सूचना

घोषणा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सार्वजनिक रूप से निकली हुई राजाज्ञा, सूचना या कोई कही हुई बात आदि

Noun, Feminine

  • declaration, announcement

अन्य भारतीय भाषाओं में घोषणा के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

ढंढेरो - ઢંઢેરો

घोषणा - ઘોષણા

जाहेरात - જાહેરાત

उर्दू अर्थ :

ऐलान - اعلان

मुनादी - منادی

कोंकणी अर्थ :

घोशणा

राजाज्ञा

राजाको हुकुम

पंजाबी अर्थ :

ऐलान - ਐਲਾਨ

राजा दी अगिआ - ਰਾਜਾ ਦੀ ਅਗਿਆ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा