घुड़की

घुड़की के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घुड़की के मगही अर्थ

संज्ञा

  • डांट-डपट, फटकार, डराने या भय दिखाने के लिए क्रोध में जोर से कही गई बात; फटकारने की क्रिया, भाव या मुद्रा

घुड़की के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह बात जो क्रोध में आकर डराने के लिये जोर से कही जाय , डाँट , डपट , फटकार
  • घुडकने की क्रिया

घुड़की के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घुड़की के अंगिका अर्थ

घुड़की

क्रिया

  • डपटना, डॉटना

घुड़की के अवधी अर्थ

  • घुड़की-धमकी, डाँट-फटकार

घुड़की के कन्नौजी अर्थ

घुड़की

विशेषण

  • धमकाना, डराना

घुड़की के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घुड़कना

घुड़की के ब्रज अर्थ

घुड़की, घुरकी

स्त्रीलिंग

  • डाँट , फटकार

    उदाहरण
    . रोवत देखि जननि अकुलानी, दियौ तुरत नौआ कौं घुरकी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा