घुग्घी

घुग्घी के अर्थ :

घुग्घी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • उल्लू
  • पडुकी

Noun

  • owl.
  • dove.

घुग्घी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिकोना लपेटा हुआ कंबल आदि दिसे किसान या गड़ेरिए धूप, पानी और शीत से बचने के लिये सिर पर डालते हैं, घोंघी, खड़ुआ
  • कपोत जाति की एक चिड़िया जिसका रंग खूब पकी ईंट की तरह का होता है, इसकी बोली कबूतर से भिन्न होती है, टुटरू, पेंड़की, पंडुक, फाख्ता

घुग्घी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोघी, तिकोना लपेटा हुआ कम्बल जिसको जाड़े से बचने के लिए सिर में ओढ़ते हैं

घुग्घी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'घोघी'

हिंदी ; संज्ञा

  • उलूक, उल्लू पक्षी

घुग्घी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा