घुलना

घुलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घुलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पानी, दूध आदि पतली चीजों में खूल हिल मिल जाना, किसी द्रव पदार्थ में मिश्रित हो जाना, हल होना, जैसे,—चीनी को अभी हिलाओ जिसमें पानी में घुल जाय, संयो॰ क्रि॰—जाना
  • जल आदि के संयोग से किसी पदार्थ के अणुओं का अलग अलग होना, द्रवित होना, गलना
  • पककर पिलापिला होना, नरम होना, जैसे,—खूब घुले घुले आम लाना
  • रोग आदि से शरीर का क्षीण होना, दुर्बल होना
  • दाँव का हाथ से निकल जाना या जाता रहना, (जुआरी)
  • (समय) बीतना, व्यतीत होना, गुजरना, जैसे,—जरा से काम में महीनों घुल गए

घुलना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • गलना, पिघलना, दुर्बल होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा