घुमरी

घुमरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घुमरी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चक्कर; सिर में चक्कर आने का रोग; एक पशु रोग; पानी का भंवर, चकोह; घूमने की क्रिया; नृत्य, नाचना

घुमरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see घुमेरी

घुमरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे॰ 'घुमड़ी'

    उदाहरण
    . घर आँगन मोहिं नाहिं सुहावै, बैठतही घुमरी सी आवै ।

  • पानी का भँवर
  • घुमनी नाम का रोग जो चौपायों को होता है

घुमरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्कर (सिरमें)

घुमरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • इधर उधर घूमने की स्थिति

घुमरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिर में आनेवाला चक्कर, घुमेर;

    उदाहरण
    . बस में चढ़े से हमरा घुमरी आ रहल बिया।

  • गोल घुमने या घुमाने की प्रक्रिया;

    उदाहरण
    . लइका के घुमरी खेला द।

Noun, Feminine

  • dizziness.
  • process of turning oneself or someone else round.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा