घुन

घुन के अर्थ :

घुन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का लाल रंग का छोटा कीड़ा जो अनाज के दानों का भीतरी अंश खाकर उन्हें खोखला कर देता है. 2. सफेद रंग का एक प्रकार का छोटा-पतला कीड़ा जो कागज, लकड़ी आदि खाता है

घुन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छोटा कीड़ा जो अनाज, पौधे और लकड़ी आदि में लगता है

    विशेष
    . इस कीड़े की कई जातियाँ होती हैं । लकड़ी का घुन अनाज के घुन से भिन्न होता है । जिस लकड़ी या अनाज में यह लगता है, उसे अंदर ही अदर खाते खाते खोखला कर डालता है । इस कीड़े के भी रेशम के कीड़ी के समान कई रूपांतर होते हैं । यह भी पहले गंडेदार लबे ढोले के रूप में रहता है ।

घुन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घुन से संबंधित मुहावरे

  • घुन झड़ना

    घुन की खाई हुई लकड़ी का चूर गिरना

  • घुन लगाना

    घुन का अनाज या लकड़ी को खाना, अंदर ही अंदर किसी वस्तु का क्षीण होना, धीरे-धीरे अप्रत्यक्ष रूप में किसी वस्तु का ह्रास होना, अंदर ही अंदर छीजना या नष्ट होना

घुन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अनाज या लकड़ी में लगने वाला छोटा कीड़ा

घुन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाज में लगनेवाला छोटा कीड़ा

घुन के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घुटना

घुन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • काठ में लगने- वाला कीड़ा, गेहूँ में लगने वाला कीड़ा

घुन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी या अनाज को छेदने वाला कीड़ा

घुन के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, अकर्मक

  • अनाज और लकड़ी में लगनेवाला एक छोटा कीड़ा विशेष

    उदाहरण
    . घिव कारो मरि जाय लकरिया भावत घन को ।

  • थोथा होना

    उदाहरण
    . धुने बाँस की बाँसुरी, डारि चले नंदलाल ।

घुन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • एक छोटा सफेद कीड़ा जो अनाज अथवा लकड़ी में लगता है, घुन द्वारा खाया, सड़ा अंश

  • भड़भूजे की भट्ठी, अनाज भंजने का स्थान

घुन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • काठमे लगनिहार एक छोट कीड़ा

  • घुनसँ आक्रान्त

Noun

  • a wood-worm, weevil, canker

  • infested with weevils, worm-eaten.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा