घुंडी

घुंडी के अर्थ :

घुंडी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की सिली हुई मटर के आकार की छोटी गोली जिसे अँगरखे या कुरते आदि का पल्ला बंद करने के लिये टाँकते हैं , कपड़े का गोल बटन , गोपक
  • हाथ या पैर में पहनने के कड़े के दोनों छोरों पर की गाँठ जो कई आकार की बनाई जाती है
  • बाजू, जोशन, आदि गहनों में लगी हुई धातु की गोल गाँठ जिसे सूत के घर में डालकर गहनों को कसते हैं , यह घुंडी प्रायः लटकती रहती है
  • एक प्रकार की घास
  • धान का अंकुर जो खेत कटने पर जड़ से फूटकर निकलता है , दोहला

घुंडी से संबंधित मुहावरे

घुंडी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े की गोल बटन. 2. किसी चीज के सिरे पर बनी हुई कोई गोलाकार छोटी आकृति या रचना. 3. राग-द्वेष आदि के कारण मन में रहने वाली गाँठें

घुंडी के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी सिले वस्त्र के एक ओर कपड़े की छोटी गाँठ जो बटन का काम करती है

घुंडी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रंथी, अटकाने वाली गांठ

Noun, Feminine

  • a joint, a knot, a globular knot.

घुंडी के ब्रज अर्थ

घुँडी

स्त्रीलिंग

  • कपड़े की चने के आकार की गोली जैसी वस्तु, जो अँगरखे या कुर्ते आदि में बटन की जगह लगायी जाती है

घुंडी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कपड़े का बटन, भुंडी; बाजूबंद आदि आभूषणों में लटकता घुघरू; गोलाकार गांठ; लकड़ी का ढेंकी की उखल, भुंडी, ओखरी; मवेशियों की गुरदई की गांठ

घुंडी के मालवी अर्थ

  • बटन, कुर्ते में लगने वाला घुंडी जोड़ा,मन में आँटी रखने वाला, दिल में मेलरखना,गाँठ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा