घुनघुना

घुनघुना के अर्थ :

घुनघुना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ी, पीतल इत्यादि का बना हुआ एक छोटा सा खिलौना, जिसे लड़के हाथ में लेकर बजाया करते हैं, इसका आकार गोल या लंबोतरा गोल होता है, इसमें एक और एक दस्ता लगा होता है, जिसे हाथ में पकड़ते हैं, झुनझुना

घुनघुना के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटे बच्चों के खेलने का खिलौना जिसमें से “घुनघुन" आवाज़ होती है; ध्व०

घुनघुना के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों का झुनझुना नामक खिलौना

घुनघुना के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • घुटने-घूटने तक आया हुआ पानी या कीचड़

घुनघुना के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बच्चों का खिलौना, बच्चों का बाजा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा