घूआ

घूआ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

घूआ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काँस, मूँज या सरकंडे आदि का रुई की तरह का फूल जो लंबे सींकों में लगता है
  • पानी के किनारे मिट्टी में रहनेवाला एक कीड़ा जिसे बुलबुल आदि पक्षी खाते हैं, रेवाँ
  • दरवाजे में ऊपर या नीचे का वह छेद जिसमें किवाड़े की चूल अटकाई जाती है

घूआ के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : घुआ

घूआ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मकई के बाल की मोची; सरकंडा, कास, ईख आदि का सफेद लम्बा रूई जैसा फूल, भूआ

घूआ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा