घूर

घूर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घूर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सड़-गला कूडा कर्कट

घूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जगह जहाँ कूड़ा करकट फेंका जाय, करकट कूड़ा, कतवार आदि फेकने या एकत्र करने का स्थान
  • कूड़े का ढेर
  • किसी पोली चीज में उसको भारी करने के लिये भरा हआ बालू और सुहागा आदि, —(सोनार)

घूर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तपनी, आग सेकने वाला गड्ढा

घूर के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कूड़ा-करकट का डेर

घूर के ब्रज अर्थ

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • आँख गड़ाकर देखना , गहरी निगाह से देखना

घूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'घूरा'

घूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अगिआसी. देह-हाथ मेदबालाए व धुआँ करबालए पजारल आगि

Noun

  • fire lit for warming or dispelling mosquitoes.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा