घूरा

घूरा के अर्थ :

  • अथवा - घूरो

घूरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाद बना हुआ गोबर. 2. बेकार हुई वस्तु

घूरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • midden, heap of refuse/sweepings

घूरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुड़े करकट का ढेर
  • वह स्थान जहाँ कूड़ा नरकट फेंका जाता हो, कतवारखाना

    उदाहरण
    . मल से उपजा मल लिपटा मतिमलीन तू घूरा है ।

घूरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • बड़ा अलाव

घूरा के ब्रज अर्थ

घूरौ

पुल्लिंग

  • गोबर और कूड़ा डालने का स्थान

    उदाहरण
    . घूरन पं लपट सने इल्लत गावं खसूर फंफस्सा ।

घूरा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कउड़ा, जाड़े के दिनों में दरवाजे पर जलाया गया अलाव;

    उदाहरण
    . जाड़ा में घूरा तापल जाला।

Noun, Masculine

  • earthen tub-like container kept at the door with slow fire generally on cowdung cakes.

घूरा के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कूड़ा-कर्कट का ढेर; धूल, राख; बुहारन, कूड़ा-कर्कट और गोबर से बनी खाद, गनौरा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा