घूस

घूस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घूस के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रलोभन

Noun, Masculine

  • bribe

घूस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • bribe, illegal gratification
  • a bandicoot rat
  • bribe
  • bandicoot rat

घूस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी अधिकारी को कोई अनुचित, अवैध या कर्तव्य-विरुद्ध कार्य करने के लिए दिया जाने वाला धन, अपना काम जल्दी कराने के लिए किसी अधिकारी को दिया जाने वाला धन जो अवैध या अविधिक होता है, रिश्वत, उत्कोच, लाँच

    उदाहरण
    . कहैं करनेस अब घूस खात लाज नहीं रोजा औ निमाज अंत काम नहीं आवेंगे। . वह घूस देकर अपना काम निकालता है।

  • चूहे के वर्ग का एक बड़ा जंतु जो प्रायः पृथ्वी के अंदर बड़े लंबे बिल खोदकर रहता है, एक प्रकार का बड़ा चूहा, घूँस, घुँइस

    उदाहरण
    . शिकारी कुत्ता घूस पर झपटा और उसको लहूलुहान कर दिया।

घूस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घूस के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • अंदर जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्कोच

घूस के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रिश्वत

घूस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नियम विरुद्ध काम कराने के लिए किसी को दिया जाने वाला धन, सुविधा शुल्क, रिश्वत, उत्कोच

घूस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काम कराने के लिए प्रलोभन, रिश्वत, सुविधा शुल्क

Noun, Masculine

  • bribe

घूस के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रिश्वत

घूस के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को प्रसन्न कर किसी वस्तु की प्राप्ति के लिए दी जाने वाली नाजायज़ रकम, उत्कोच, रिश्वत

अन्य भारतीय भाषाओं में घूस के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

रिश्वत - رشوت

घूस - گھوس

पंजाबी अर्थ :

वड्ढी - ਵੱਢੀ

रिशवत - ਰਿਸ਼ਵਤ

घूस - ਘੂਸ

गुजराती अर्थ :

रिश्वत - રિશ્વત

लांच - લાંચ

उंदर - ઉંદર

कोळ - કોળ

कोंकणी अर्थ :

लांच

कोळिंदुर

घूस

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा