giddh meaning in braj
गिद्ध के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
एक पक्षी जो माँस खाता है
उदाहरण
. गंग कहै सुनि साह अकबर, गिद्ध का जानहि नीर गंगा को ।
गिद्ध के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बड़ा मांसाहारी पक्षी
विशेष
. इसकी छोटी बड़ी कई जातियाँ होती है । सबसे बड़ा गिद्ध प्राय । तीन फुट लंबा होता और प्रायः बकरियों, मुर्गियों तथा दूसरी पालतू चिड़ियों को उठा ले जाता है । यह पक्षी प्रायः मरे हुए जीवों का मांस खाता है; इसो से कवियों ने रणस्थल में गिद्धों का दृश्य प्रायः दिखालाया है । इसकी आँखें बहुत तेज होती हैं और यह आकाश में बहुत उँचा उड़ सकता है । इसके शरीर का रंग मटमैला होता है और पैरों में उँगलियों तक पर होते हैं । इसका किसी मनुष्य के शरीर पर मँड़राना या मकान पर बैठना अशुभ माना जाता है । २ - एक प्रकार का बड़ा कनकौवा या पतंग
- छप्पय छंद का ५२ वाँ भेद
गिद्ध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगिद्ध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगिद्ध के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पक्षी विशेष; व्यं० बहुत देखनेवाला, सर्वभक्षी (व्यक्ति)
गिद्ध के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मरे हुए प्राणियों का मांस खाने वाला पक्षी विशेष, गिद्ध (व्यंग्य में) चालाक
Noun, Masculine
- a vulture, eagle (figurative) cunning, rapacious.
गिद्ध के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गृद्ध एक पंक्षी
गिद्ध के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक मांसभक्षी पक्षी जे परम अशुद्ध मानल जाइत अछि
Noun
- vulture; Gyps bengalensis.
गिद्ध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा