गीला

गीला के अर्थ :

गीला के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • पानी में भीगा हुआ, तर, नम

गीला के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • moist, wet

गीला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • जो सूखा हुआ न हो, जो जल से युक्त हो, भीगा हुआ, तर, नम

    उदाहरण
    . पग द्वै चलत ठठकि रहै ठाढ़ी मौन धरे हरि के रस गीली। . गीले पेंटिंग को हाथ न लगाओ।

  • अश्रुयुक्त (चेहरा)
  • जो शराब पिये हुए हो और जिस पर उसका नशा सवार हो

    उदाहरण
    . गीला व्यक्ति लड़खड़ाते हुए चल रहा था।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की जंगली लता

गीला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गीला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा