गीत

गीत के अर्थ :

गीत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a song, a lyrical poem

गीत के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह वाक्य, पद या छंद यो गाया जाता हो , गाने की चीज , गाना

    विशेष
    . संगीत शास्त्र के अनुसार जो वाक्य धातु और मात्रायुक्त हो वही गीत कहलाता है । गीत दो प्रकार का होता है— वैदिक और लौकिक । वैदिक गीत को साम कहते हैं । (दे॰ 'साम') सारा मामवेद ऐसे ही हीतों से भरा हुआ है । लौकिक गित भी दो भागों में विभक्त है— मार्ग और देशी । शुद्ध राग और रागिनियाँ मार्ग के अंतर्गत हैं और आजकल के चलते गाने (दादरा, टप्पा, गजल, ठुमरी, आदि) देशी कहलाते हैं । गीत के दो भेद और हैं—यंत्र और गातू । स्वर निकालनेवाले (बीन, सितार, हारमोनियम आदि) बाजों से उत्पन्न ध्वनिसमूह या गीत को यंत्र और मनुष्य के गले से निकले हुए गातृ कहते हैं । पर साधारण बोलचाल में यंत्र को कोई गीत नहीं कहता, केवल गातृ को गीत कहते हैं ।

  • बड़ाई , यश

    उदाहरण
    . गीध मानो गुरु, कपि भालु माने मीत कै, पुनीत गीत साके सब साहेब समत्थ के ।

  • वह जिसका यश गाया जाय

विशेषण

  • गाया हुआ
  • घोषित, कथित

गीत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गीत से संबंधित मुहावरे

गीत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गान

गीत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाना, प्रशस्ति का संगीत, आशुकविता

गीत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • छोटी पद्यात्मक रचना

Adjective

  • a song.

गीत के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गीत, पद्या जो गेय हो

गीत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जो गाया जाय, गाना

गीत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कथा
  • एक पद्यात्मक रचना

    उदाहरण
    . बारुनी ते सुचि जैसे लेखो कफ गीत को ।

  • भगवद्गीता
  • प्रशंसा

    उदाहरण
    . किधौं केसोदास रामचंद्रजू को गीत है ।

गीत के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गेय पद; गाने योग्य छोटी कविता; वाक्य जो गाया जा सके; लोकगीत; गान, गाना, संगीत; प्रशंसा, बड़ाई

गीत के मैथिली अर्थ

गीति

संज्ञा

  • गान; गेय पद, गानक आखर

Noun

  • song, lyric.

गीत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • स्वर-ताल में गीत गाना, गायन करना, स्वर-ताल में निबद्ध रचना।

अन्य भारतीय भाषाओं में गीत के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गीत - ਗੀਤ

गुजराती अर्थ :

गीत - ગીત

गायन - ગાયન

उर्दू अर्थ :

गीत - گیت

कोंकणी अर्थ :

पद

गीत

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा