गीता

गीता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गीता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन के विषाद के समय दिया गया उपदेश, हिन्दू धर्मावलम्बियों का धार्मिक आध्यात्मिक एवं दार्शनिक ग्रंथ भगवद्गीता।

गीता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the Bhagwadgi:ta: which contains the celebrated discourse of Lord Krishṉā directed to Arjun, the stupefied hero of the Maha:bha:rat

गीता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह ज्ञानमय उपदेश जो किसी बड़े से माँगने पर मिले, जैसे,—रामगीता, शिवगीता, अनुगीता, उत्तरगीता आदि
  • भगवदगीता
  • संकीर्ण राग का एक भेद
  • २६ मात्रा का एक छद जिसमें १४ और १२ मात्राओं पर विराम होता है

    उदाहरण
    . मन बावरे अजहूँ समझ संसार भ्रम दरियाउ । इहि तरन को यहीं छोड़ कै कछु नाहिं और उपाय ।

  • वृतांत, कथा, हाल

    उदाहरण
    . सीता गीता पुत्र की सुनि सुनि भी अचेत । मनो चित्र की पुत्रिका कन क्रम बचन समेत ।

गीता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपदेशात्मक किताब

गीता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज्ञानमय उपदेश, श्रीमद्भगवद्गीता, वृतान्त कथा

Noun, Feminine

  • Shreemad Bhagvadgita the sacred book of Hindus-which carries the celebrated discourse of lord Krishna with Arjuna.

गीता के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • श्रीमदभावत गीता

गीता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उपदेशात्मक ज्ञान, श्रीमद्भगवद्-गीता, जीवन दर्शन और कर्मयोग की व्याख्या करने वाला महान् ग्रन्थ

गीता के ब्रज अर्थ

गीत

स्त्रीलिंग

  • कथा

    उदाहरण
    . अब कहिये कित जाय कठिन बिछुरन को गीता ।

  • भगवद्गीता

    उदाहरण
    . केसोदास जग-मग जैसे गाए गीत मैं । के I, ६१/१२७

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा