गिलास

गिलास के अर्थ :

गिलास के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चोङा-सन जलपात्र

Noun

  • tumbler originally of glass, now of any metal.

गिलास के हिंदी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गोल लंबा पीने का बरतन , पानपात्र

    विशेष
    . यह पेंदी की और कम और मुँह की और कुछ अधिक चौड़ा होता है और इसमें पानी दूध आदि तरल पदार्थ पीते हैं ।

  • आलूबालू या ओलची नाम का पेड़

    विशेष
    . इसका फल बहुत मुलायम और स्वादिष्ट होता है । यह सावन में केवल १५*-२० दिन तक फलता है । यह कश्मीर का फल है जिसे अग्रंजी में चेरी कहते हैं । वि॰ . दे॰ 'आलू वालू' ।

गिलास के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गिलास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी पीने का पात्र

गिलास के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्लास, शीशे या धातु का बना पानी पीने का गोल लम्बोतरा पात्र

गिलास के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिलास, शीशे या धातु का बना गोल लंबोतरा पात्र, अंग्रेजी-ग्लास

गिलास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु अथवा शीशे से निर्मित पानी आदि द्रव्य पदार्थ पीने का पात्र, गिलास

Noun, Masculine

  • tumbler or mug made of metal or glass.

गिलास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी पीने का पेंदी से अधिक चौड़े मुँह का लम्बा सीधा बर्तन

गिलास के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पानी आदि पीने का लंबा गोलाकार बरतन

गिलास के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्लास, बर्तन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा