गिलटी

गिलटी के अर्थ :

गिलटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • gland, hard grandular swelling

गिलटी के हिंदी अर्थ

गिल्टी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चेप की गोल छोटी गाँठ
  • ग्रंथि; गाँठ
  • एक प्रकार का रोग

    विशेष
    . इसमें या तो संधिस्थान की इन्हीं गाँठों में से कोई एक गाँठ सूज या फूल जाती है अथवा शरीर के किसी अन्य भाग में कोई गाँठ उत्पन्न हो जाती है । भावप्रकाश के अनुसार इनकी उत्पत्ति का कारण मांस, रक्त या मेद आदि को दूषित हो जाना है गिलटी में प्रायः बहुत पीड़ा होती है, और कभी कभी उसके चीरने तक की नौबत आ जाती है । यदि निकलने के साथ ही गिलटी को सेंक दिया जाय, तो वह दब भी जाती है ।

  • वह रोग जिसमें शरीर के अंदर की छोटी गोल ग्रंथियाँ सूज जाती हैं

    उदाहरण
    . उसने गिल्टी का आपरेशन कराया ।

  • शरीर के अंदर की गाँठ जो फूलकर बाहर की तरफ़ आ जाती है
  • गोल छोटी गाँठ जो शरीर के भीतर संधि-स्थान जैसे जाँघ, काँख आदि पर होती है
  • शरीर में रक्त विकार होने के कारण गाँठ निकलने का रोग।
  • गोल छोटी गाँठ जो शरीर के भीतर संधि-स्थान जैसे जाँघ, काँख आदि पर होती है

    उदाहरण
    . उसकी जाँघ की गिलटी में दर्द हो रहा है ।

  • शरीर में शरीरद्रव्यों का एक जगह एकत्र होकर कड़ा हो जाने से होने वाली सूजन
  • वह रोग जिसमें शरीर के अंदर की छोटी गोल ग्रंथियाँ सूज जाती हैं
  • शरीर में शरीरद्रव्यों का एक जगह एकत्र होकर कड़ा हो जाने से होने वाली सूजन
  • गिलटी
  • रक्त में विकार होने के कारण शरीर के अन्दर पड़नेवाली छोटी गाँठ।
  • शरीर के अन्दर जोड़ों आदि के पास होनेवाली गोल गाँठ जिसमें से कई प्रकार के रस निकलकर शारीरिक व्यापारों में सहायक होते हैं।

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कहकर मुकरना या पलटना

गिलटी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिल्टी

गिलटी के कुमाउँनी अर्थ

गिल्टी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर के सन्धि स्थान की गाँठ, एक रोग जिसमें यह गाँठ सूज जाती है

गिलटी के गढ़वाली अर्थ

गिल्टि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर के विभिन्न भागों में बनने वाली गाँठ, गिलटी

Noun, Feminine

  • gland, hard glandular swelling, tumour.

गिलटी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले के बगल में निकली गुलथी, नश की निकली गाँठ

गिलटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर के अन्दर पड़ने वाली छोटी गांठ

गिलटी के मगही अर्थ

गिल्टी

हिंदी ; संज्ञा

  • गांठ के आकार के शरीर के अंदर के उपयोगी अवयव; गोला मांसपिंड के सूजकर उभड़ने तथा दर्द करने का रोग, दे. 'गुलठी'

गिलटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • त्वचाक भीतर फुलल कठोर ग्रन्थि

Noun

  • hard swollen gland.

गिलटी के मालवी अर्थ

गिल्टी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्रन्थि, शरीर में गाँठ, मेद, बड़ी फुंसी या फोड़ा।

गिलटी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा