girnaa meaning in hindi

गिरना

  • स्रोत - संस्कृत

गिरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • आधार या अवरोध के अभाव के कारण किसी चीज का एकदम ऊपर से नीचे आ जाना, रोक या सहारा न रहने के कारण किसी चिज का अपने स्थान से नीचे आ रहना, जैसे,—छत पर से गिरना हाथ में से गिरना, कुएँ में गिरना, आँख से आँसू गिरना ओस, पानी या ओले गिरना, संयो॰ क्रि॰—जाना, —पड़ना
  • किसी चीज का खड़ा न रह सकना या जमीन पर पड़ जाना, जैसे—मकान का गिरना, घोड़े का गिरना, पेड़ का गिरना
  • अवनति या घटाव पर होना, ह्रासोन्मुख होना, जैसे,— किसी जाति या देश का गिरना
  • किसी जलधारा का किसी बड़े जलाशय में जा मिलना, जैसे,— नदी का समुद्र में गिरना, मोरी का कुंड़ में गिरना
  • शक्ति, स्थिति, प्रतिष्ठा या मूल्य आदि का कम या मंदा होना, जैसे—किसी मनुष्य का (किसी की दुष्ट या समाज में) गिर जाना, बीमारी के कारण शरीर का गिर जाना, भाव या बाजरा गिरना
  • कियी पदार्थ की लेने के लिये बहुत चाव या तेजी से आगे बढ़ना, टूटना, जैसे,—कबूतर पर बाज गिरना, माल पर खरीदनेवालों का गिरना, य़ात्रियों पर ड़ाकुओं का गिरना
  • जीर्ण या दुर्बल होने अथवा इसी प्रकार के अन्य कारणों से किसी चीज का अपने स्थान से हट, निकल या झड़ जाना, जैसे—दाँत गिरना, सींग गिरना, बाल गिरना, (चोट खाया हुआ) नाखून गिरना, गर्भ गिरना,
  • किसी ऐसे रोग का होना जिसके बिषय में लोगों का विश्वास हो कि उसका वेग ऊपर की ओर से नीचे को आता या होता है, जैसे—नजला गिरना, फजिल गिरना
  • सहसा उपस्थित होना, प्राप्त होना, जैसे—(क) तुम यहाँ कहाँ आ गिरे ? (ख) आज बहुत सा काम आ गिरा
  • युद्ध में काम आना, लड़ाई में मारा जाना, खेत रहना, जैसे—उस लड़ाई में दो सौ आदमी गिरे
  • कबूतर का किसी दूसरे की छतरी पर चला जाना, —(कबूतर बाज॰)
  • बरसाना
  • घायल होकर गिरना
  • हारना
  • खाट पर जमीन पकड़ना पड़ना, खाट पकड़ना बीमार होना
  • किसी वस्तु के लिये बहुत अधिक लोलुपता दिखाना
  • उत्साहहीन होना, मंद होना

गिरना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गिरना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा