girvaan meaning in hindi

गिरवान

गिरवान के अर्थ :

गिरवान के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवता, देव, सुर

    उदाहरण
    . तेरे गुन गान सुनि गिरवान पुलकित सजल विलोचन विरंचि हरि हर के।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लिबास या कुर्ते का वह हिस्सा जो गले के नीचे और छाती के बीच में होता है, कालर
  • गर्दन, गला

    उदाहरण
    . नेही सनमुख जुरत ही तेहिं मन की गिरवान। बाहत हैं रनबावरे तेरे दृग किरवान।

गिरवान के ब्रज अर्थ

  • दे० 'गीर्वाण'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा