ग्लानि

ग्लानि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ग्लानि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शारीरिक या मानसिक शिथिलता , अनुत्साह , खेद , अक्षमता
  • मन की एक वृत्ति जिसमें अपने किसी की बुराई या दोष आदि को देखकर अनुत्साह, अरुचि खिन्नता उत्पन्न होती है , पश्चात्ताप
  • साहित्य में वीभत्स रस का एक स्थायी भाव

    विशेष
    . साहित्यदर्पण के अनुसार यह व्यभिचारी भाव के अंतर्गत है । रति, परिश्रम, मनस्ताप और भूख, प्यास आदि उत्पन्न दुर्बलता ही ग्लानि है । इसमें शरीर काँपने लगता है, शक्ति घट जाती है और किसी कार्य के करने का उत्साह नहीं होता ।

  • पतन , ह्रास

    उदाहरण
    . जब जब धर्म की ग्लानि होती है और अधर्म का अभ्युत्थान होता है, तब युग युग में वह अवतार लेता है ।

ग्लानि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ग्लानि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पश्चाताप, अपने किसी कार्य पर उत्पन्न खेद

ग्लानि के ब्रज अर्थ

गलानि, गलानी

स्त्रीलिंग

  • घृणा ; खेद , पश्चात्ताप

    उदाहरण
    . ताकै मन उपजी तब ग्लानि, मैं कीन्हीं बहु जिय की हानि ।

ग्लानि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अपन कुकर्मपर खेद ओ लाज

Noun

  • compunction, shame.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा