गो

गो के अर्थ :

गो के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गाए

Noun

  • cow. See below.

गो के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cow
  • a sense (of perception etc.)
  • see गो

Inexhaustible

  • although, though

गो के हिंदी अर्थ

गौ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय, गऊ
  • प्रकाशरश्मि, किरण
  • वृष राशि
  • ऋषभ नाम की औषधि
  • इंद्रिय
  • बोलने की शक्ति, वाणी

    उदाहरण
    . गोकुल की छबि कबि क्यों कहै । गो जब लौं गोकुल नहिं गहै ।

  • सरस्वती
  • आँख, दृष्टि, देखने की शक्ति
  • बिजली,
  • पृथ्वी, जमीन
  • दिशा
  • माता, जननी
  • किसी धातु की बनी गोमूर्ति
  • बकरी, भैंस, भेड़ी इत्यादि दूध देनेवाले पशु
  • जीभ, जबान, जिह्वा
  • ज्योतिष में नक्षत्रों की नौ वीथियों में से एक
  • सींग वाला एक पालतू शाकाहारी मादा चौपाया जो अपने दूध के लिए प्रसिद्ध है
  • सींग वाला एक पालतू शाकाहारी मादा चौपाया जो अपने दूध के लिए प्रसिद्ध है
  • शरीर के वे अवयव जिनके द्वारा विषयों का ज्ञान होता है
  • वह इंद्रिय जिससे बाह्य विषयों का ज्ञान हो
  • आकाश में सहसा क्षण भर के लिए दिखाई देने वाला वह प्रकाश जो बादलों में वातावरण की विद्युत शक्ति के संचार के कारण होता है
  • गाय; गऊ
  • गो1 (सं.)
  • गाय, गौ
  • वृष राशि
  • गाय, गया
  • रहस्य संप्रदाय में (क) मन की वृत्ति, (ख) आत्मा और (ग) इंद्रियाँ तथा मन, * अ० हिं० ' गया ' का स्थानिक रूप, उदा०-अलपै लाभ मूलगौ खाई-कबीर

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बैल
  • नंदी नामक शिवगण
  • घोड़ा
  • सूर्य
  • चंद्रमा
  • बाण, तीर
  • गवैया, गानेवाला
  • प्रशंसक
  • आकाश, १०, स्वर्ग
  • जल
  • वज्र
  • शब्द
  • नौ का अंक
  • शरीर के रोम
  • पशु
  • हीरा
  • गोमेध नामक यज्ञ

फ़ारसी ; अव्यय

  • यद्यपि , जैसे—गो ऐसी बात है, पर मैं कह तो नहीं सकता

फ़ारसी ; प्रत्यय

  • कहनेवाला , जैसे— कानूनगो, दरोगगो

    विशेष
    . इस अर्थ में यह शब्द यौगिक के अंत में आता है ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • 'गया'

    उदाहरण
    . राव अमर गो अमरपुर ।

गो के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय

गो के अवधी अर्थ

गौ

  • दे० गऊ

गो के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया

  • जाना, क्रिया का भूतकालिक रूप- गया

    उदाहरण
    . ऊ गो

  • वह गया

गो के गढ़वाली अर्थ

गौ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय, गऊ

विशेषण

  • सीधा-साधा

Noun, Feminine

  • cow.

Adjective

  • a harmless & innocent.

गो के बुंदेली अर्थ

गौ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गो, गाय

गो के ब्रज अर्थ

गौ

स्त्रीलिंग

  • गाय

    उदाहरण
    . सकल दुखहरन, गो-गनि चारी ।

  • वृष राशि; ओषधि विशेष ; इंद्रिय ; वाणी ; सरस्वती ; जिह्वा , ८. किरण

    उदाहरण
    . ससि गो मंडित जमुना-कूल ।

  • आँख , १०. बिजली , ११. पृथ्वी

    उदाहरण
    . औनि ओक गो गह्वरी, घर जोर गिरि हाँम ।

  • १२. दिशा , १३. माता, १४. दूध देने वाला, पशु

पुल्लिंग

  • बैल ; घोड़ा ; चंद्र ; सूर्य

    उदाहरण
    . उ. गोगोगंगो गी अ आ श्री श्री ह्री भीभानु ।

  • आकाश ; वीर ; प्रशंसा करनेवाला, ८. गायक , ९. जल , १० वच , ११. रोआँ, रोम , १२. शब्द , १३. नौ का अंक

सकर्मक क्रिया

  • छिपाना

    उदाहरण
    . धरि राखो ज्ञान गुन गौरव गुमान गोइ ।

  • रखवाली करना

गो के भोजपुरी अर्थ

अव्यय

  • एक अव्यय जो संख्यावाची विशेषणों के साथ प्रयुक्त होता है;

    उदाहरण
    . दूगो आम ले आव।

Inexhaustible

  • an expression appended to adjectives denoting numbers.

गो के मगही अर्थ

गौ

हिंदी ; संज्ञा

  • गाय, दूध देने वाले मवेशी

गो के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाय।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा