गोआर

गोआर के अर्थ :

गोआर के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • 'गँवार'

    उदाहरण
    . सखि हे बुझल कान्ह गोआर । विद्यापति, पृ॰ ११७ ।

  • 'ग्वाला'

    उदाहरण
    . मथुरा मरि गौ कृष्णा गोआरा ।

गोआर के मगही अर्थ

गोआला

अरबी ; संज्ञा

  • गवाल, अहीर, गोप, एक जाति विशेष जो अपने को श्री कृष्ण का वंशज या यदूवंशी बताते है तथा जिनका पेशा पशुपन एवं कृषि है

गोआर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अहीर, गोप, यादव

Noun

  • a caste.

गोआर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा