gochar meaning in angika
गोचर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज्ञान इन्द्रियों द्वारा ज्ञात विष्य
गोचर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- perceptible, experienced through the senses
- hence गोचरता (nf)
गोचर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा हो सके
- गायों द्वारा चरा हुआ
- रहने वाला, विचरने वाला
- पृथ्वी पर रहने या चलने वाला
- गम्य, बोध्य
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह विषय जिसका ज्ञान इंद्रियों द्वारा हो सके, वह बात जो इंद्रियों की सहायता से जानी जा सके
उदाहरण
. रूप, रस, गंध, आदि। - ज्योतिष में किसी मनुष्य के प्रसिद्ध नाम की राशि अनुसार गणित करके निकाले हुए ग्रह जो जन्मराशि के ग्रहों से कुछ भिन्न और स्थूल माने जाते हैं
-
ज्ञानेद्रियों के संचार का क्षेत्र या विषय
उदाहरण
. श्रवणगोचर, नयनगोचर आदि। - देश, प्रांत
- वासस्थान, निवासभूमि
- क्षितिज
गोचर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगोचर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगोचर के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे० गरहगोचर
- गायों के चरने के लिए रखी भूमि; सं० गोचर; इस नाम का एक स्थान बदरीनाथ के पास है
गोचर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गायों का चारागाह
गोचर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चरागाह, गाय-भैंस के चरने का स्थान
गोचर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
चरागाह , २ प्रदेश प्रांत !
उदाहरण
. जौ अटके गोचर चूंघट पट । - ज्योतिष शस्त्रानुसार जन्म राशि से गिने हुए ग्रह
विशेषण
- इंद्रियों द्वारा जानने योग्य
गोचर के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- मवेशियों के चरने की जगह, चारागाह; चारागाह का शुल्क; ग्रहों की राशिगत चाल; इन्दियों द्वारा ज्ञात हो सकने वाले विषय, सोचविचार, राय मशबिरा, सूचना, खबर
गोचर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बिनती, निवेदन, प्रार्थना
- चराँत
Noun
- petition, solicitation, prayer.
- pasture.
गोचर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा