गोद

गोद के अर्थ :

गोद के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मस्तिक, दिमाग
  • वह स्थान जो वक्षस्थल के पास एक या दोनों हाथों का घेरा बनाने से बनता है और जिसमें प्रायः बालकों को लेते हैं, उत्संग, कोरा, ओली

    उदाहरण
    . व्यापक ब्रह्म निरंजन निर्गुन बिगत विनोद । सो अज प्रेम भगति बस कौसल्या की गोद ।

  • स्त्रियों की साड़ी का वह भाग जो अंचल के पास रहता है, अंचल

    उदाहरण
    . शवरी कटुक बेर तजि मीठे भावि गोद भर लाई । जूठे की कछु शंक न मानी भक्ष किए सत भाई ।

  • कोई ऐसा स्थान जहाँ किसी को माँ की गोद का सा आराम तथा सुख मिले

    उदाहरण
    . प्रकृति अपनी गोद में हमारा लालन-पालन करती है ।

  • खड़े हुए मनुष्य के वक्षस्थल और कमर के बीच का वह स्थान जिस पर बच्चों को बैठाकर हाथ के घेरे से सँभाला जाता है

    उदाहरण
    . यह बच्चा गोद से उतरना ही नहीं चाहता है ।

  • बैठे हुए व्यक्ति के सामने की कमर और घुटनों के बीच का भाग जिसमें बच्चे आदि को लिया जाता है और अधिकतर अपने पेट, सीने आदि से सटाया जाता है

    उदाहरण
    . माँ बच्ची को गोद में बैठाकर खाना खिला रही है ।

गोद के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोद के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lap

गोद के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहलू, क्रोड़. 2. आँचल

गोद के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोद-काखि शब्द का पर्याय

गोद के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोड़, झोली, गोद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पेड़ का तना; पहाड़ियों के बीच का सपाट ढलान अथवा घाटीनुमा समतल भाग; ; मछली पकड़ने का एक टोकरीनुमा जाल

Noun, Feminine

  • lap.

Noun, Masculine

  • log of a tree; smooth or flat slope in between the hillocks; a device for catching fish.

गोद के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गोदो, अंक

    उदाहरण
    . सुत सनेह मानौ लियो बिधु पूरन बुधु गोप ।

  • आँचल

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • किसी नुकीली चीज को भीतर चुभाना ; हाथी को अंकुश चुभाना; गोड़ना

गोद के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दे. 'गोदी'

गोद के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोर

Noun

  • lap.

गोद के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • क्रोड़, गोद या अंक।

अन्य भारतीय भाषाओं में गोद के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

गोद - ਗੋਦ

गुजराती अर्थ :

खोळो - ખોળો

उर्दू अर्थ :

गोद - گود

कोंकणी अर्थ :

मांडी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा