godii meaning in english
गोदी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- lap
- a dock, dockyard
गोदी के हिंदी अर्थ
गोदि
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बड़ी नदी या समुद्र में वह घेरा हुआ स्थान जहाँ जहाज मरम्मत के लिये या तूफान आदि के उपद्रव से रक्षित रहने के लिये रखे जाते हैं , डाक , —(लश॰)
-
जलीय धरातल से लगा हुआ वह कारखाना जहाँ जलपोतों का निर्माण और उनकी मरम्मत होती है
उदाहरण
. मोहन गोदी में काम करता है । - बंदरगाहों में वह घेरा हुआ स्थान, जहाँ यात्रा के मध्य में जहाज कुछ समय के लिए ठहर या रुककर रसद-पानी लेते और यंत्रों आदि की छोटी-मोटी मरम्मत करते हैं
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 'गोद'
- गोद; क्रोड़; आगोश
- समुद्र के किनारे पर स्थित वह स्थान जहाँ मालवाहक जहाज़ों पर माल उतारने-चढ़ाने का काम होता है; (डॉक)
- कोई ऐसा स्थान जहाँ किसी को माँ की गोद का सा आराम तथा सुख मिले
- खड़े हुए मनुष्य के वक्षस्थल और कमर के बीच का वह स्थान जिस पर बच्चों को बैठाकर हाथ के घेरे से सँभाला जाता है
- बैठे हुए व्यक्ति के सामने की कमर और घुटनों के बीच का भाग जिसमें बच्चे आदि को लिया जाता है और अधिकतर अपने पेट, सीने आदि से सटाया जाता है
- गोद, आगोश, उत्संग, कोरा, ओली, किनारा, आंचल, बन्दरगाह का एक भाग, बंदरगाहों में वह घेरा हुआ स्थान, जहाँ यात्रा के मध्य में जहाज कुछ समय के लिए ठहर या रुककर रसद-पानी लेते और यंत्रों आदि की छोटी-मोटी मरम्मत करते हैं, रेलवे इंजन धोने का पोखर जो पटरियों के बीच में बना होता है, एक प्रकार की बबूल जो सामान्यतः पंजाब और अवध में नहरों के बांधों के किनारों पर लगाई जाती है
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रकार का बबूल
विशेष
. यह बरार पंजाब और अवध में होता है । यह नहरों के किनारे के बाँधों पर प्रायः लगाया जाता है ।
गोदी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगोदी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोद
गोदी के अवधी अर्थ
- सोंटी, छोटी लाठी
गोदी के कुमाउँनी अर्थ
गोदि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे०-गोद, गौदिक बालक गोद का बच्चा, गोदी भी प्रयुक्त
गोदी के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- गोद
गोदी के मगही अर्थ
- कोरा, गोद, उत्संग, जाँघ से ऊपर और सीने के आगे का भाग जिसमें बच्चे आदि को बैठाते हैं; नाव, जहाज, आदि को ठहराने तथा मरम्मत आदि करने का बंदरगाह के समीप बना लहरों से सुरक्षित स्थान
गोदी के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोर
Noun
- lap.
गोदी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा