gogaapiir meaning in hindi

गोगापीर

  • स्रोत - हिंदी

गोगापीर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पीर या देवता जिसकी पूजा अधिकतर साधारण श्रेणी के हिंदू और मुस्लिम करते हैं

    विशेष
    . गोगा के विषय में भिन्न-भिन्न प्रकार की कथाएँ प्रसिद्ब हैं।—कोई कहते हैं कि वह जाति का चौहान राजपूत था और बीकानेर की राजगढ़ तहसील के अंतर्गत ओड़ेरा में उत्पन्न हुआ था। माँ-बाप से रूठकर वह जोगी हुआ और फिर मुसलमान हो गया। कहते हैं कि मुसलमान होते ही वह घोड़े और हथियारों समेत तौहर नामक स्थान में पृथ्वी में समा गया जहाँ उसकी समाधि अब तक बनी हुई है और भादों सुदी 8-9 को बड़ा मेला लगता है। दूर-दूर से लोग आकार मनौती चढ़ाते हैं। कुछ लोग यह भी कहते हैं कि गोगा जब मुसलमान होकर अपनी स्त्री को भी मुसलमान करना चाहता था तब प्रताप सिंह नामक किसी राजा ने उसे पृथ्वी में चुनवा दिया। साँपों को दूर रखने के लिए गोगा की पूजा दूर-दूर तक होती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा