गोह

गोह के अर्थ :

गोह के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक विषैला जन्तु, जो छिपकली से बहुत बड़ा होता है

गोह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • iguana

गोह के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपकली की जाति का एक बड़ा जंगली (लगभग डेढ़ फुट लंबा) जंतु, जानवर जो नेवले के बराबर होता है, जिसकी दो ज़बानें होती हैं, ज़मीन में भट्ट बना कर रहता है मुरदार खाता है, और उसकी फुफकार विषैली होती है

    विशेष
    . इसकी फुफकार में बहुत विष होता है । इसके काटने पर पहले मांस गलने लगता है और तब सारे शरीर में विष फैलने के कारण मनुष्य मर जाता है । इसका चमड़ा बहुत मोटा और मजबूत होता है जिससे प्रचीन काल में लड़ाई के समय उँगलियों की रक्षा करने के लिये दस्ताने बनते थे । कभी कभी इसके चमड़े से खँजरी भी मढ़ी जाती है । इसका मांस बहुत पुष्ट होता है और प्रचीन काल में खाया जाता था । अब भी जंगली जातियाँ गोह का मांस खाती हैं । यह दीवार में चपक जाती है और उसे बहुत कठिनता से छोड़ती है । ऐसा प्रसिद्ध है कि पहले चोर इसकी कमर में रस्सी बाँधकर इसे मकान के ऊपर फैंक देते थे और जब यह वहाँ पहुँचकर चिपक जाती थी, तो वे उस रस्सी की सहायता से ऊपर चढ़ जाते थे । गोह दो प्रकार की होती है, एक चंदन गोह जो छोटी होती है और दूसरी पटरा जो बड़ी और चिपटी होती है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उदयपुर राजवंश के एक पूर्वपुरुष का नाम जो बाप्पा रावल से पहले हुआ था
  • गेह, घर
  • माँद, छिपने का स्थान

गोह के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जंगली जानवर

गोह के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपकली की जाति का एक जहरीला जंतु

गोह के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक प्रकार का पशु

गोह के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छिपकली की जाति का एक विषैला एवं जंगली जंतु , गोधा

    उदाहरण
    . गेहनि में गोहनि गरूर गहे गोभ हैं ।


सकर्मक क्रिया

  • गूंथना

    उदाहरण
    . बिच बिच फंदा गोहनौ ।

गोह के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह का जंतु, जो अंधेरे में रहता है और विषैला होता है;

    उदाहरण
    . गोह के बनावट छिपकली जइसन होला।

Noun, Feminine

  • iguana.

गोह के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • छिपकली की जाति का एक जंगली जंतु, गोगर, मगरगोह

गोह के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खाद, उर्वरक

Noun

  • manure.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा