गोहार

गोहार के अर्थ :

गोहार के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • आवाहन, पुकार

गोहार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पुकार , दुहाई , रक्षा या सहायता के लिये चिल्लाना

    विशेष
    . प्राचीन काल में जब किसी की गाय कोइ छोड़ ले जाता था, तब वह उसकी रक्षा के लिये पुकार मचाता था ।

    उदाहरण
    . धाई धारि फिरि कै गोहार हितकरी होत आई मीच मिटत जपत राम नाम को ।

  • हल्ला गुल्ला , शोर , चिल्लाहट , क्रि॰ प्र॰—मचाना , —मचाना , —लगना , —लगाना
  • वह भीड़ जो रक्षा के लिये किसी की पुकार सुनकर इकट्ठी हो गई हो, कष्ट, संकट, हानि आदि के समय सहायता के लिए की जाने वाली पुकार

गोहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोहार से संबंधित मुहावरे

गोहार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुहाई

गोहार के बघेली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • संकट के समय तेजी आवाज से पुकार, मारना

गोहार के ब्रज अर्थ

गोहारि, गोहारी

स्त्रीलिंग

  • पुकार , दुहाई

    उदाहरण
    . घावहु नंद गोहारि लगी किन ।

गोहार के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लड़ने-झगड़ने के लिए एकत्रित मनुष्यों का समूह;

    उदाहरण
    . गोहार लगावल जाई। . आपन गोहार जुटाव। याचना;

Noun, Feminine

  • group of persons bent on a fight.
  • entreaty, appeal, imploration, petition, plea.

गोहार के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • पुकार, गुहार, दुहाई; किसी के पक्ष में लड़ने-झगड़ने के लिए तैयार दल; शोरगुल; गुलगपाड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा