golaa meaning in bhojpuri
गोला के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पीले और लाल रंग के रोएँवाला बैल;
उदाहरण
. गोला दवँरी में खूब चलेला।
Noun, Masculine
- bullock with yellow and red fleece.
गोला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a ball
- cannon-ball
- a bomb shell
- kernel of a cocoanut
- sphere
- globe
- a large round beam (of wood)
- colic
गोला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी पदार्थ का कुछ बड़ा गोल पिंड
उदाहरण
. लोहे का गोला, रस्सी का गोला, भाँग का गोला -
लोहे का वह गोला पिंड जिसमें बहुत-सी छोटी-छोटी गोलियाँ, मेखें आदि भरकर युद्ध में तोपों की सहायता से शत्रुओं पर फेंकते हैं
विशेष
. तोपों के आधुनिक गोले केवल गोल ही नहीं बल्कि लंबे भी बनते हैं।उदाहरण
. ढाहे महीधर शिखर कोटिन्ह विविध विधि गोल चले। . क्रिया प्रयोग—गोला चलाना, गोला छोड़ना, गोला फेंकना, गोला बरसाना - एक प्रकार का रोग जिसमें थोड़ी-थोड़ी देर पर पेट के अंदर नाभि से गले तक वायु का एक गोला आता-जाता जान पड़ता है और जिसमें रोगी को बहुत अधिक कष्ट होता है, वायुगोला
- खंभों के सिरों पर का कुछ चौड़ा गढ़ा हुआ भाग
- दीवार के ऊपर की लकीर जो शोभा के लिए बनाई जाती है
- भीतर से खोखला किया हुआ बैल का फल या उसी आकार का काठ आदि का बना हुआ और कोई पदार्थ जो सुँघनी, भभूत या इसी प्रकार की और कोई बुकनी रखने के काम में आता है
- मिट्टी, काठ आदि का बना हुआ वह गोलाकार पिंड जिसके ऊपर रखकर पगड़ी बाँधते हैं
- जंगली कबूतर
- नारियल का वह भाग जो ऊपर की जटा छीलने के बाद बच रहता है, गरी का गोला
- वह बाज़ार या मंडी जहाँ अनाज या किराने की बहुत बड़ी-बड़ी दुकानें हों
- घास का गट्ठर
- लकड़ी का गोल पेटे का सीधा लंबा लट्ठा जो छाजन में लगाने तथा दूसरे कामों में आता है, काँड़ी, बल्ला
- रस्सी, सूत आदि की गोल लपेटी हुई पिंडी
-
एक प्रकार का जंगली बाँस जो पोला नहीं होता और छड़ी या लाठी बनाने के काम में आता है
विशेष
. यह दंड मौलवी मक़तबों में लड़कों को दिया करते हैं। -
एक प्रकार का बेंत जो बंगाल और आसाम में होता है
विशेष
. यह बहुत लंबा और मुलायम होता है तथा टोकरे आदि बनाने के काम में आता है। -
गुलेल से चलाया जाने वाला गोला या बड़ी गोली
उदाहरण
. गोला लगै गिलोल गुरु, छटै म तौ इसरार।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोदावरी नदी
- सहेली, सखी
- मंडल
- किसी चीज़ की छोटी गोली
- दुर्गा
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
ग़ुलाम, दास
उदाहरण
. गोला सूँ कीजे गुसट, ऊभी गिनका आँण।
गोला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगोला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएगोला से संबंधित मुहावरे
गोला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेरुआ रंग का बैल या बाछा
गोला के अवधी अर्थ
संज्ञा
- गोला
गोला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का आम. 2. गोल वृत्ताकार वस्तु या पिंड. 3. रस्सी, डोरा, ऊन आदि की पिंडी. 4. लोहे की बड़ी गोली, जिसे तोप में भरकर चलाते हैं. 5. नारियल की गिरी
गोला के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नारियल की गोलाकार साबित गरी, जो पूजा आदि में अतिथि सत्कार में अपित की जाती है, श्रीफल- मांगलिक कार्यों में प्रयुक्त, तोप आदि में प्रहार करने के लिए प्रयुक्त विस्फोटक पिंड
गोला के गढ़वाली अर्थ
ग्वाळा
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेंद के आकार का, गोलाकार पिंड; नारियल; बम का गोला
Noun, Masculine
- sphere, a ball; kernel of coconut; cannon-ball.
गोला के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लकड़ी का बड़ा ईमारती
गोला के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- गोल आकृति का, गोलाकार,
गोला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गोलाकार वस्तु ; तोप का गोला; नारियल को गरी ; घास का गट्ठर ; पेट का एक रोग विशेष ; अनाज की मंडी ; जंगली कबूतर , ८. नदी के किनारे का घाट , ९. एक प्रकार का मुलायम बाँस
- बच्चों के खेलने की गेंद ; छोटी मटकी; गोदावरी नदी; दुर्गा , ५, सखी; स्याही
पुल्लिंग
- पशु-पक्षियों का झुंड
विशेषण, पुल्लिंग
- गोली (दासी) के गर्भ से उत्पन्न लड़का
- मूसलाधार
गोला के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी वस्तु का गोल पिंड या खंड; एक प्रकार की रूई (कपास) कोकटी; खरीद विक्री के काम में सामान जमा रखने का भंडार, आढ़त; घागे की बड़ी अंटी; तोप आदि से दागा जाने वाला बारूद भरा लोहे का गोल पिंड; नारियल की गिरी का गोलक, पेट में उत्पन्न वायु गोला, दे 'बैगोला'
गोला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अण्डाकार पिण्ड, ढेप
- बम
Noun
- ball, lump. clod.
- bomb.
गोला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा