gomedak meaning in hindi

गोमेदक

  • स्रोत - संस्कृत

गोमेदक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध मणि जिसकी गणना नौ रत्नों में होती है

    विशेष
    . इस मणि का रंग सुर्खी लिए हुए पीला होता है और यह हिमालय पर्वत तथा सिंधु नदी में पाई जाती है। जो दोष हीरे में होते हैं वे ही इसमें भी होते हैं। सुश्रुत के मत से इस मणि से गंदा जल बहुत साफ़ हो जाता है। यह राहु ग्रह की मणि मानी जाति है, इसीलिए इसे राहुग्रह या राहुरत्न भी कहते हैं।

    उदाहरण
    . हीरे के थे कुसुम फल थे लाल गोमे—दकों के।

  • काकोल नामक विष जो काला होता है
  • पत्रक नामक साग
  • अंगराग लेपन
  • कबाबचीनी, शीतलचीनी

गोमेदक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा