गोंड़ा

गोंड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गोंड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बड़ी लता जो देहरादून, अवध, गोरखपूर बुंदेलखंड, बंगाल और मध्यभारत के जंगलों में, विशेषत: जहाँ साल के वृक्ष हों, अधिकता से होती है

    विशेष
    . यह बहुत फैलती है और समय पर काटी न जाय तो जंगलों को बहुत हानि पहुँचाती है । इसकी पत्तियाँ बड़ी और चौड़ी होती हैं और चारे के काम आती हैं । इसकी डालियों से एक प्रकार का रेशा भी निकाला जाता है । इसकी टहनी के सिरे पर गुच्छों के फूल भी लगते हैं जो गरमी के दिनों में फूलते हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाड़ा , घेरा हुआ स्थान , (विशेष— कर चौपायों के लिये ) रखने या बाँधने का स्थान

    उदाहरण
    . पिता गए गौवों के गोड़े । माता घर लड़के धाए हैं ।

  • मोहल्ला , पुरा , गाँव , खेड़ा , बस्ती
  • खेतों का उतना घेरा जितना एक किसान का हो और एक ही जगह पर हो
  • बड़ी चौड़ी सड़क
  • सहन , चौक आँगन
  • वह न्योछावर जो लड़कीवाले के घर पर बारात के पहुँचने पर की जाती है , परछन

गोंड़ा से संबंधित मुहावरे

  • गोंड़ा सीजना

    बारात के पहुँचने पर कन्या के घरवालों का न्योछावर के रूप में कुछ द्रव्य बाँटना या लुटाना

गोंड़ा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चहारदीवारी से घिरा हुआ स्थान, बाड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा