goniyaa meaning in hindi
गोनिया के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बढ़ई, लोहार और राज आदि का एक औजार जिससे वे किसी दीवार या कोने की सिधाई जाँचते हैं , साधन
विशेष
. यह समकोण होता है और बिलकुल लकड़ी या लोहे का अथवा आधा लकड़ी का और आधा लोहे लोहे का बनता है ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- रस्सी बाँधकर नाव खींचनेवाला
- स्वयं अपनी पीठ पर या बैलों की पीठ पर लादकर बोरे ढोनेवाला
गोनिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भीत को सीध करना या कोना नापने वाला यंत्र
गोनिया के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- घोड़े के पीठ का दोनों पहलू के बोरे, पटवारी का पैमाना
गोनिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा