गोनिया

गोनिया के अर्थ :

गोनिया के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़े के पीठ का दोनों पहलू के बोरे, पटवारी का पैमाना

गोनिया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बढ़ई, लोहार और राज आदि का एक औजार जिससे वे किसी दीवार या कोने की सिधाई जाँचते हैं , साधन

    विशेष
    . यह समकोण होता है और बिलकुल लकड़ी या लोहे का अथवा आधा लकड़ी का और आधा लोहे लोहे का बनता है ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • रस्सी बाँधकर नाव खींचनेवाला
  • स्वयं अपनी पीठ पर या बैलों की पीठ पर लादकर बोरे ढोनेवाला

गोनिया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भीत को सीध करना या कोना नापने वाला यंत्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा