गोप

गोप के अर्थ :

गोप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गौ की रक्षा करने वाला
  • ग्वाला, अभीर, अहीर
  • गोशाला या गोष्ठ का अध्यक्ष या प्रबंध करने वाला
  • भूपति, राजा
  • रक्षा या उपकार करने वाला
  • एक गंधर्व का नाम
  • मुर या बोल नाम की औषधि
  • गाँव का मुखिया या पटवारी जो गाँव के हिस्सों और लोगों के स्वत्व आदि का लेखा रखता था

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिकरी या जंजीर के आकार का गले में पहनने का एक प्रकार का आभूषण जो पतले तारों को गूँथकर फुलावदार बनाया जाता है

संस्कृत, हिंदी ; विशेषण

  • छिपा हुआ, गुप्त

    उदाहरण
    . छा छाया जस बुंद अलोपू। ओठईं सो आनि रपा करि गोपू।

गोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a cowherd

गोप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्वाला, अहीर, गले में पहिनने का एक आभूषण

गोप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्वाल, भगवान कृष्ण के सखा

गोप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • ग्वाला , अहीर

    उदाहरण
    . चलि देखहु इक गोप की नारी बिकल सिवाइ।

  • गाँव का मुखिया

पुल्लिंग

  • एक आभूषण

विशेषण, सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • छिपा हुआ , गुप्त
  • छिपाना , लुकाना

गोप के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ग्वाला, नाम के आगे लिखने की एक पदवी; (सं. गुंफ) गले का एक आभूषण; छड़ी छाता आदि के निचले छोर पर ठुकी धातु की टोपी

गोप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गोपालक जाति, गोआर
  • यादव, 2. भगवान कृष्ण

Noun

  • a caste known as
  • Lord Krisna.

गोप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रेशमी धागा, चरवाहा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा