गोपी

गोपी के अर्थ :

गोपी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुराणमे वर्णित गोप जातिक महिला, विशेषतः भगवान् कृष्णक भक्त बालिकालोकनि

Noun

  • (in mythology) women of गोप clan spl those devoted to lord Krisna.

गोपी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a cowherd's wife

गोपी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्वालिनी, गोपपत्नी
  • व्रज की गोपजातीय वे स्त्रियाँ या कन्याएँ जो श्रीकृष्ण के साथ प्रेम रखती थीं, जिन्होंने उनके साथ बालक्रीड़ा तथा अन्य लीलाएँ की थीं
  • सारिवा नाम की लता
  • छिपानेवाली स्त्री

गोपी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गोपी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अहिरिन

गोपी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ग्वालिन, गोपवधू

गोपी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चंदन पु. एक प्रकार की पीली मिट्टी जिसका वैष्णव लोग तिलक लगाते हैं श्री कृष्ण की सखी, पुरुषों द्वारा गले में पहिनने का सोने का आभूषण

गोपी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • अहीरिन , ग्वालिन

    उदाहरण
    . गोपी ग्वालबालिनि कों ।

गोपी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • ग्वालिन, ग्वाले की पत्नी; श्रीकृष्ण की लीला की सहचरी, (देश.) समय से पहले पका आम, मउला; पेड़ से पककर टपका आम, टपका; गोपी आम

गोपी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • गोपिका, गोप की पुत्री, ग्वाले की लड़की।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा