गोर

गोर के अर्थ :

गोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कब्र गोर गुरम्मा करबो

गोर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ज़मीन में खोदा जाने वाला वह गड्ढा जिसमें मुसलमान आदि मुर्दा गाड़ते हैं, वह गड्ढा जिसमें मृत शरीर गाड़ा जाए, कब्र

    उदाहरण
    . फूलन सेज बिछावतें फिर गोर मुकामा।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • फ़ारस देश के एक प्रांत का नाम

    उदाहरण
    . बहुरि गंजि गुजरात बहादुर इति काबिल उत गोर लेयाऊँ।


संस्कृत ; विशेषण

  • गोरा, उज्ज्वल वर्ण का, सफे़द

    उदाहरण
    . जहाँ जैसो तहँ तैसो साहब लाल गोर कहुँ स्यामै।

गोर से संबंधित मुहावरे

गोर के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोरा

गोर के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • गोरा

गोर के गढ़वाली अर्थ

गोरु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गाय-भैंस आदि पशु, ढोर, मवेशी

Noun, Masculine

  • cattle, domesticated animals

गोर के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • 36 प्रकार के राजपूतों में से एक जिनका स्थान उत्तर पश्चिम भारत है

    उदाहरण
    . छत्तिस गूजर गोंड गोर सुरकी छप्पन घर।

गोर के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • गोरा

    उदाहरण
    . समधी भाई गोर लइकी खोजत बाड़न।

Adjective

  • fair- skinned, fair

गोर के मगही अर्थ

विशेषण

  • गोरे रंग का, गोराई लिए हुए, लाल और उजला के मिले हुए रंग का

गोर के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • श्वेतपीताभ रङ्गक (लोक)

Adjective

  • fair complexioned.

गोर के मालवी अर्थ

गोल

संज्ञा

  • गुड़, गन्ने से बनाया गया ठोस मीठा पदार्थ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा