gorakhar meaning in hindi

गोरखर

  • स्रोत - फ़ारसी

गोरखर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गधे की जाति का एक जंगली पशु जो गधे से बड़ा और घोड़े से छोटा होता है

    विशेष
    . यह पश्चिमी भारत तथा मध्य और पश्चिम एशिया में पाया जाता है । इसकी ऊँचाई प्रायः तीन हाथ और लंबाई पाँच छह हाथ तक होती है । इसका पेट सफेद और बाकी शरीर हिरन के रंग का होता है । इसके कान बड़े और दुम पर रोएँ होती हैं । यह सदा चौकन्ना रहता है और बहुत तेज दौड़ता है । ये मैदानों में २५-२० का झुंड बना कर रहते हैं और इनके झुंड का एक सरदार भी होता है । ये प्रायः हरी घास और पत्तियाँ खाते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा