गोरी

गोरी के अर्थ :

गोरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सुन्दर स्त्री
  • गौर वर्ण की

गोरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • fair-comple (nf) a beautiful damsel

गोरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुंदर और गौर वर्ण की स्त्री, रूपवती स्त्री

    उदाहरण
    . हेरितहि दीठि चिन्हसि हरि गोरी ।


फ़ारसी ; विशेषण

  • गोर निवासी, गोर का बाशिंदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोर निवासी व्यक्ति, शहाबुद्दीन गोरी

गोरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोरी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गोरी के गढ़वाली अर्थ

  • गौर वर्ण की स्त्री

  • fair-complexioned woman.

गोरी के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • पैर का चौकट की निचली कड़ी

गोरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गौरवर्ण का आकर्षक अनामिका युवती

गोरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गोरापन ; सौंदर्य

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • गोरे रंग की, सफेद रंग की

    उदाहरण
    . नवल किसोरी भोरी केसरितं गोरी छैली ।

  • सुंदर स्त्री , गौर वर्ण की स्त्री

गोरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गौरवर्ण की नायिका;

    उदाहरण
    . गाँव के गोरी पोखरा में नहात बाड़ी।

Noun, Feminine

  • fair-skinned heroine.

गोरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गोरे रंग की स्त्री, रूपवती रमणी

गोरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पार्वती, पत्नी के लिये विशेषण, गौर वर्ण की सुन्दरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा