गोसा

गोसा के अर्थ :

गोसा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोबर के उपले, कण्डे

Noun, Masculine

  • dried cakes of cow-dung

गोसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • जलाने के लिए थापकर सुखाया हुआ गोबर, गोइँठा, उपाला, कंडा

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमान का सिरा, गोशा

    उदाहरण
    . प्रथम करी टंकार फेरि गोसा सँवारि तेहिं।

  • कोना, अंतराल, कोण

    उदाहरण
    . गोसै गहि रसता दसन, बसन कँपायौ बाम।

गोसा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोसा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोना

गोसा के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कान

    उदाहरण
    . खइँचि कमनियाँ नरघा कद्दओ, जब गोशे कउ दियो मिलाय. ( आ०)

गोसा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उपला, कंडा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोना

    उदाहरण
    . गोसे न मिलत कैसे।

  • एकांत स्थान
  • कमान की नोंक

    उदाहरण
    . गोसे न मिलतकसे तीर कौं संजोग होत ।

  • ओर, दिशा, किनारा

    उदाहरण
    . गोसा ही गहि लेत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा