गोत

गोत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - गोति

गोत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • गोत्र , कुल , वंश

    उदाहरण
    . ताहि अनूप बखानहीं, सकल कबिन के गोत ।

  • समूह

    उदाहरण
    . सुनिकै परान ज्यों लगत अरिगोत है ।


  • डुबकी

गोत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see गोत्र

गोत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुल, वंश, खानदान

    उदाहरण
    . राम भक्त वत्सले निज बानो । जाति गोत कुल नाम गनत नहिं रंक होइ कै रानो ।

  • समूह, जत्था, गरोह

    उदाहरण
    . सुनि यह स्याम विरह भरै ।

  • सखिन तब भुज गहि उठाए बावरे होत, सूर प्रभ तुम चतुर मोहन मिलो अपने गोत, —सूर (शब्द॰), (ख) दिन रैनि मै भावन के रचै गोत उदोत मई नित जान्यो परै, — हरिसेवक (शब्द॰)

गोत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गोत के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, कुल

क्रिया

  • डुबाना

गोत के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोत्र

गोत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोत्र, वंश

गोत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, गोत्र, जाति

Noun, Masculine

  • an exogamous sub-division of a caste group, pedigree, caste.

गोत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोत्र, कुल, वंश, समूह, दल, गोतधाउ-बन्धु विशेष, गोतया-गोतिया, समान गोत्र वाला

गोत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गोत्र, वंश, वंश परंपरा, कुल, खानदान;
  • पतंग का ऊपर नीचे लचना, ऊपर-नीचे होने की क्रिया; गोतने या तर करने की क्रिया; डुबाने की स्थिति

गोत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वंश

Noun

  • clan. Cf गोतिआ।

गोत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गौत्र, परिवार, कुटुम्ब, कुनबा, जाति, रिश्तेदार, कुल, वंश, खानदान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा