गोटी

गोटी के अर्थ :

गोटी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोट, नर्द. 2. कंकड़, पत्थर, खपड़े, लकड़ी आदि के छोटे-छोटे टुकड़े, जिनसे लड़के-लड़कियाँ कई तरह के खेल खेलते हैं. 3. प्राप्ति का डौल. 4. गन्ने से गुड़ बनाते समय कढ़ाई में से पकते हुए रस का कुछ अंश लेकर यह देखा जाता है गुड़ बन गया है या नहीं, इसे गोटी लेना कह

गोटी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कंकड़, गेरू, पत्थर इत्यादि का छोटा गोल टुकड़ा जिससे लड़के अनेक प्रकार के खेल खेलते हैं
  • हाथीदाँत, हड्डी, लकड़ी इत्यादि का बना हुआ चौपड़ खेलने का मोहरा , नरद

    विशेष
    . ये गैलियाँ गिनती में कुल १६ होती हैं जिनमें से ४ लाल, ४ हरे, ४ पीले और ४ काले रंग की रहती हैं ।

  • एक खेल जो ९, १५, १८ या इनसे अधिक गोटियों से भूमि पर एक दूसरी को काटती हुई आड़ी और सीधी रेखाएँ बनाकर खेला जाता है
  • उपाय , युक्ति , तदबीर , लाभ का आयोजन , प्राप्ति का डौल , आमदनी की सूरत , जैसे,—वहाँ (२००) की गोटी हैं, वे क्यों न जाएँगे

गोटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोटी से संबंधित मुहावरे

  • गोटी जमना

    खेल के आरंभ में पौ आदि दाँव पड़ने पर नई गोटी का चलने योग्य बनना

  • गोटी जमना

    युक्ति चलना, उपाय या युक्ति सफल होना, प्राप्ति का डौल होना, आमदनी की सूरत होना

  • गोटी बैठना

    उपाय या युक्ति सफल होना, युक्ति चलना

  • गोटी बैठाना

    युक्ति लगाना, तदबीर लड़ाना

गोटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोली दवाई की गोली, लडकों के खेलने का गोल टुकडा या कंकड चौपड का मोहरा

गोटी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खेलने के लिए मिट्टी लकड़ी आदि का टुकड़ा

  • पत्थर या ईंट आदि का छोटा टुकड़ा

गोटी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • शतरंज की गोटी

गोटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नरिकेल, नरियल

गोटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • गोट

गोटी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों के खेलने का कंकड़, पत्थर आदि का टुकड़ा;

    उदाहरण
    . लइकी गोटी खेलेलीसन।

Noun, Feminine

  • game piece, marble.

गोटी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (गुटिका) पत्थर, कंकड़, मिट्टी लकड़ी आदि का टुकड़ा; कंकड़-पत्थर; कंकड़ों से खेलने का एक खेल, गोटी; चौपड़ आदि का मोहरा; दवा की गोली या बटी; एक प्रकार का चेचक रोग; संपत्ति आदि के बँटबारे की एक प्रक्रिया जिसमें गोटी लगाई जाती है; लाभ अथवा आय की व्यवस्था, जु

गोटी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • औषध आदिक गोली/टिकिआ
  • सतरञ्ज आदि खेलक गुटिका
  • चेचक रोग
  • गोट, सरिसओ

Noun

  • tablet, pill.
  • pieces of chess etc., chess-men.
  • small pox.
  • mustard.

गोटी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मित्र, बच्चों के खेलने की काँच आदि की गोली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा