गोतिया

गोतिया के अर्थ :

गोतिया के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • अपने गोत्र का भाई बन्धु

गोतिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • एक ही या समान गोत्र का व्यक्ति
  • समान गोत्र वाला
  • अपने गोत्र का, गोती
  • गोत्र-संबंधी

गोतिया के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अपने गोत्र का आदमी, परिवार

गोतिया के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सगोत्रीय व्यक्ति

    उदाहरण
    . माछी के लात गोतिया के बात ना सोहाला (लोकोक्ति)

Noun, Masculine

  • person belonging to the same Gotra.

गोतिया के मगही अर्थ

विशेषण

  • अपने गोत्र का, सगोत्र, सगा, जिसके साथ शौचाशौच का संबंध हो

गोतिया के मैथिली अर्थ

गोतिआ

संज्ञा

  • समान गोत्रक लोक, देआद

Noun

  • clansman, kinsman.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा