गोत्र

गोत्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गोत्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संतति , संतान
  • नाम
  • क्षेत्र , वर्त्म
  • राजा का छत्र
  • समूह , जत्था , गरोह
  • वृद्धि , बढ़ती
  • संपत्ति , धन , दौलत
  • पहाड़
  • बंधु , भाई
  • एक प्रकार का जातिविभाग
  • वंश , कुल , कानदान
  • कुल या वंश की संज्ञा जो उसके किसी मूल पुरुष के अनुसार होती है

    विशेष
    . ब्राह्मण, क्षत्रिय, और वैश्य द्विजातियों में उनके भिन्न भिन्न गोत्रों की संज्ञा उनके मूल पुरुष या गुरु ऋषयों के नामों के अनुसार है ।

गोत्र के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गोत्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lineage

गोत्र के गढ़वाली अर्थ

गोत्तर

  • दे० गोत

गोत्र के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'गोत'; नाम; क्षेत्र ; राजा का छत्र ; वृद्धि ; संपत्ति ; बंधु , भाई , ८. आदि पुरुष

गोत्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ऋषि-प्रवर्तित वंश

Noun

  • lineage said to have started form some Vedic sage.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा