गरास

गरास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गरास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रास, कौर

गरास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a morsel
  • victim
  • eclipsed part (of Sun or Moon)

गरास के हिंदी अर्थ

ग्रास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उतना भोजन जितना एक बार मुँह में डाला जाए, गस्सा, कौर, निवाला
  • पकड़ने की क्रिया, पकड़, गिरफ़्त
  • सूर्य या चंद्रमा में ग्रहण लगना

    उदाहरण
    . खग्रास, सर्वग्रास

  • संगीत का एक भेद

    उदाहरण
    . आछी भाँति तान गावन बाँकी रीतिन सुरग्राम ग्रास गहि चोख चटक सों।

  • आहार निगलने का कार्य
  • आहार
  • अस्पष्ट उच्चारण
  • गणना की इकाई जो बारह दर्जन के बराबर होती है
  • सूर्य,चंद्रमा या दूसरे ज्योति-पिंड के प्रकाश की वह रुकावट जो उस पिंड के सामने किसी दूसरे पिंड के आ जाने से होती है
  • उतना भोजन जितना एक बार में मुँह में डाला जाए
  • आहार; निवाला; कौर
  • ग्रसने अर्थात दाँतों से कसकर पकड़ने या दबाने की क्रिया या भाव
  • (अंधविश्वास) चंद्रमा या सूर्य को लगने वाले ग्रहण की स्थिति जो उसके ग्रस्त अंश के विचार से कही जाती है
  • अस्पष्ट उच्चारण
  • ग्रहण
  • ग्रसने अर्थात् बुरी तरह से पकड़ने या दबाने की क्रिया या भाव

गरास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गरास के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गरास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कौर, पकड़, सूर्य या चंद्र ग्रहण लगना

गरास के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रास, कवर

    उदाहरण
    . एक-गरास, दुइ-गरास

गरास के ब्रज अर्थ

ग्रास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पकड़ने की क्रिया ; चंद्र या सूर्य का ग्रस्त अंश ; कौर , निवाला

    उदाहरण
    . लेत गरास परास के पान मैं।

गरास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कौर, एक बार में मुँह में देने की खाद्य पदार्थ की मात्रा, नेवाला; ग्रसने की क्रिया या भाव; सूर्य अथवा चंद्र का ग्रहण

गरास के मैथिली अर्थ

ग्रास

संज्ञा

  • कओर
  • चारा, दाना, घास
  • भोजन, आहार
  • देखिए : 'असन'

Noun

  • morsel.
  • grass, fodder.
  • diet, food.

गरास के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ग्रास, कौर, निवाला, किसी वस्तुका खण्ड।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा